गया, सितम्बर 13 -- कोचिंग शिक्षक का पेशा आज के समय में बहुत ही लोकप्रिय हो गया है। लेकिन, इसके साथ ही कई चुनौतियां भी जुड़ी हुई हैं। जिले में ऐसे सैकड़ों कोचिंग संस्थान हैं, जहां विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करायी जा रही है, जहां से पढ़कर लोग इंजीनियर, डॉक्टर व अन्य उच्च पद पर पहुंच रहे हैं। लेकिन, उन्हे पढ़ाने वाले शिक्षकों की एक नहीं कई समस्याएं हैं। एक कोचिंग के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के लिए इन लोगों को बहुत दौड़ लगानी पड़ती है। इसे सरल करने की मांग इन शिक्षकों ने की है। लोगों ने बताया कि जब शिक्षा विभाग में रजिस्ट्रेशन कराने के जाते हैं तो फायर सेफ्टी संबंधित कागजात की मांग की जाती है। वहां जाते हैं तो इतने प्रकार का नियम बता दिया जाता है जिसे पूरा करना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में शिक्षकों ने शिक्षा विभाग व फायर सेफ्ट...