गया, जुलाई 18 -- बोधगया प्रखंड की बसाढ़ी पंचायत के घोंघरिया गांव का महादलित टोला, जिसे बाला पर के नाम से जाना जाता है। यहां गांव हर साल जुलाई-अगस्त की बरसात में एक भयानक त्रासदी झेलता है। इस टोले में करीब 100 से अधिक महादलित परिवार रहते हैं। इनका जीवन बारिश के मौसम में पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो जाता है। जब से बतसपुर के पास मुहाने नदी पर डैम बना है, यहां की स्थिति और भी भयावह हो गई है। हर साल की तरह इस साल भी लोगों के घरों में पानी घुस गया, मवेशी बह गए, जीवन-यापन का सामान बर्बाद हो गया और कई परिवारों को रातें छत पर गुजारनी पड़ी। इस टोले में रहने वाले लोगों का कहना है कि जब से मुहाने नदी पर डैम बना है। जल प्रवाह की दिशा और प्रवृत्ति दोनों बदल गई है। नदी की सफाई और रखरखाव नहीं होने से गाद जमा हो गई है और जल प्रवाह बाधित हो गया है। इसके साथ ही ...