गया, जुलाई 29 -- गया जी के वजीरगंज प्रखंड अंतर्गत एनएच 82 पर स्थित एरू गांव में सेल स्टील प्रोसेसिंग प्लांट निर्माण के लिए 16 वर्ष पूर्व तत्कालिन केंद्रीय इस्पात मंत्री रामविलास पासवान ने शिलान्यास किया था, लेकिन अब तक उसका निर्माण शुरू नहीं होने से क्षेत्र के लोगों में काफी असंतोष व्याप्त है। पिछले डेढ़ दशकों से लोकसभा और विधानसभा चुनावों में यह प्रमुख मुद्दा भी बना रहा, लेकिन सभी प्रकार की अहर्ताएंं पूरी करने के बाद भी प्रोसेसिंग प्लांट का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया। एरू के ग्रामीण न्यूनतम कीमत में अपनी जमीन सेल को केवल क्षेत्र के विकास के दृष्टिकोण से दे दी, लेकिन अव वे भी खुद को ठगे महसूस कर रहे हैं। इसके निर्माण को गति देने के लिए संघर्ष समिति बनायी गयी, जिसमें क्षेत्र के समाजसेवी वर्ग व किसानों ने शामिल होकर प्रखंड मुख्यालय से ...