गया, जुलाई 26 -- इमामगंज प्रखंड बिहार सीमा पर स्थित है। चारों तरफ से पहाड़ी और नदियों से घिरा है। बिहार की राजधानी पटना से दो सौ और जिला मुख्यालय से एक सौ किलोमीटर दूरी पर स्थित है। इस क्षेत्र में आज सबसे बड़ी बेरोजगार की चुनौती है। युवाओं के लिए स्थायी और सम्मानजनक रोजगार का अभाव है। सरकार को चाहिए कि ग्रामीण युवाओं को केवल वोटर न माने, बल्कि विकास की प्रक्रिया में भागीदार बनाए। जब तक युवाओं की भागीदारी नहीं होगी, तब तक कोई भी योजना जमीनी स्तर पर सफल नहीं हो सकती। इस क्षेत्र की सबसे बड़ी ताकत कृषि है। अगर सरकार यहां कृषि आधारित प्रोसेसिंग यूनिट्स जैसे चावल मिल, तेल मिल, मसाला ग्राइंडिंग यूनिट या सब्जी प्रोसेसिंग यूनिट लगाए तो इससे स्थानीय किसानों और युवाओं दोनों को रोजगार मिलेगा। इन यूनिट्स में न केवल मजदूरी, बल्कि तकनीकी और प्रबंधन से ज...