गया, सितम्बर 15 -- डोभी प्रखंड की कुशाबीजा पंचायत के कैथियाटोला-औरवादोहर गांव के बच्चों व लोगों की जान हमेशा जोखिम में रहती है। गांव के समीप से जमुनैईया नदी बह रही है। सामान्य दिनों में नदी मामूली दिखती है। लेकिन,बरसात के दिनों में विकराल हो जाती है। नदी की तेज धार को पार करना खतरों से खली नहीं है। कैथियाटोला आदि गांव के बच्चे औरवादोहर स्कूल में पढ़ने जाते है। बच्चों की जान पर हमेशा खतरा मंडराते रहता है। जरा सी चुक जानलेवा हो सकती है। गांव के लोग किसी अनहोनी से आशंकित रहते हैं। इस भयावह से निपटने के लिए गांव के लोग यहां जमुनैईया नदी पर एक छोटा पुल निर्माण कराने की मांग सालों से कर रहे हैं। लेकिन, लोगों की उम्मीद सिर्फ सपना बनकर रह गई है। आज तक नदी पर पुलिया नहीं बन सकी है। टोला सेवक मिथलेश कुमार व गांव के उमर यादव ने कहा कि यहां पुल बनना अ...