श्रीनगर, अप्रैल 24 -- जन सरोकारों के प्रति हमेशा से समर्पित और जन समस्याओं को प्रमुखता से स्थान देकर अपनी जिम्मेदारी के निर्वहन में जुटे आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने बोले गढ़वाल अभियान के तहत जनता की विभिन्न समस्याओं को न केवल आवाज दी बल्कि इसका दमदार असर भी हुआ है। पूरे गढ़वाल में पिछले 100 दिनों में बोले गढ़वाल अभियान के तहत विभिन्न्न जनसमस्याओं पर फोकस करते हुए प्रकाशित खबरों पर जिम्मेदार सरकारी मशीनरी और नुमाइंदों ने उन पर प्रभावी कदम भी उठाए हैं। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने जनता की आवाज बनते हुए उनकी समस्याओं को प्रमुखता से प्रकाशित कर उनके समाधान के उद्देश्य से बोले गढ़वाल अभियान के माध्यम से जो महत्वपूर्ण जिम्मेदारी उठायी थी, उसे पिछले 100 दिनों में हमने दमदार तरीके से अंजाम तक भी पहुंचाया है। इस कड़ी में श्रीनगर गढ़वाल में पार्कि...