उत्तरकाशी, जुलाई 9 -- जनता की आवाजाही को सुगम बनाने के उद्देश्य से सड़कों के किनारे बनाए जाने वाले बस स्टाॅप और प्रतीक्षालय यदि असुविधाजनक स्थानों पर बना दिये जायें तो स्वाभाविक है कि उसका न तो उद्देश्य पूरा होगा और जनता की परेशानियां भी बढ़ेंगी। दरअसल इसी का उदाहरण देखने को मिल रहा है चिन्यालीसौड़ के बड़ेथी वार्ड में। जनता की सुविधा के लिये सीमा सड़क संगठन द्वारा गंगोत्री हाईवे पर बनाया गया बस स्टापेज और यात्री प्रतीक्षालय जनता के लिये ही न केवल परेशानियों की वजह बन गया है बल्कि एकांत और आबादी क्षेत्र से दूर होने के कारण शोपीस भी साबित हो रहा है। बोले गढ़वाल अभियान के तहत परेशान क्षेत्रवासियों ने 'हिंदुस्तान से अपनी समस्याओं को साझा किया.. चारधाम यात्रामार्ग का महत्वपूर्ण पड़ाव और धार्मिक, सांस्कृतिक व पर्यटन की दृष्टि से अहम स्थान रखने ...