टिहरी, जुलाई 3 -- धार्मिक, पर्यटन एवं प्राकृतिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण चम्बा में पार्किंग सुविधाओं की कमी ने लोगों को परेशान किया हुआ है। इस समस्या से सबसे ज्यादा परेशानी सुमन कॉलोनी में देखने को मिल रही है। यहां रोज के लगते लम्बे जाम से लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। पार्किंग सुविधा नहीं होने और ट्रैफिक की दृष्टि से अति व्यस्त मुख्य कॉलेज रोड पर लगते जाम से बचाव के लिये मसूरी रोड से इसके विकल्प के तौर पर बाईपास नहीं बन पाने की वजह से लोगों को मजबूरी में क्षेत्र की मुख्य सड़क कॉलेज रोड पर रोज जाम के झाम में फंसकर परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। इस कारण से लोगों का महत्वपूर्ण समय तो बर्बाद होता ही है साथ ही वाहनों से निकलते धुंए की वजह से पर्यावरण भी प्रदूषित होता है। बोले गढ़वाल अभियान के तहत परेशान क्षेत्रवासियों ने हिन्दुस्तान से...