श्रीनगर, अप्रैल 3 -- सुव्यवस्थित और पक्के रास्ते भले जीवन की कठिनाइयों को कम करने का माध्यम हों, लेकिन श्रीनगर गढ़वाल के निरंजनीबाग मोहल्ले में यही रास्ते लोगों के लिए जी का जंजाल बन गए हैं। दरअसल लंबे समय से मरम्मत नहीं होने के कारण क्षतिग्रस्त होकर बेहद खस्ताहाल हो चुके विभिन्न पैदल सम्पर्क मार्गों के साथ चौड़ी पक्की सड़कों के हाल भी बेहद खराब बने हुए हैं। वर्षों बाद भी उनकी मरम्मत नहीं होने से तो उनकी हालत लगातार बदतर हो ही रही हैं, लेकिन टूटी और चोक नालियों से रिसते पानी और जलभराव के कारण भी बेहद खराब हालत में पहुंच चुके रास्तों पर मजबूरी में रोज की आवाजाही लोगों के लिए दर्द और परेशानियों का कारण बन गई हैं। श्रीनगर से सुधीर भट्ट की रिपोर्ट... सड़कें वैसे तो मानव जीवन की मुश्किलों को आसान बनाती हैं, लेकिन जब वो ही सड़कें लोगों के लिए दर्द क...