रुद्रप्रयाग, अप्रैल 13 -- रुद्रप्रयाग में लम्बे समय बाद भी वाहनों के लिये पर्याप्त पार्किंग सुविधा नहीं होने से आम जनता परेशान है। नगर में नये बस अड्डे को जब बनाया गया था तो उसका उद्देश्य छोटे बड़े वाहनों के लिये पार्किंग सुविधा देना था, लेकिन नगर से थोड़ी दूरी पर बनाया गया इस बस अड्डे की पार्किंग अब कम पड़ रही है। बस अड्डे पर सीमित संख्या में वाहनों के पार्क होने के बाद इसके दोनों ओर की सड़कों पर वाहन खड़े हो जाते हैं, जिससे ट्रैफिक जाम तो लगता ही है, इस कारण पैदल आवाजाही में आम जनता को तो परेशानियां उठानी पड़ती ही हैं। साथ ही बस अड्डे के आसपास मौजूद व्यापारियों को भी इससे दिक्कत होती है। रुद्रप्रयाग से बद्री नौटियाल की रिपोर्ट... बदरीनाथ-केदानाथ धाम यात्रा मार्ग के प्रमुख पड़ाव रुद्रप्रयाग में पार्किंग सुविधा की किल्लत ने आम जनता को परे...