रुद्रप्रयाग, अप्रैल 4 -- बदरीनाथ-केदारनाथ यात्रामार्ग के महत्वपूर्ण पड़ाव रुद्रप्रयाग के न्यू मार्केट में लोग लावारिस पशुओं और कटखने बंदरों के आतंक से परेशान हैं। नगरपालिका द्वारा लावारिस पशुओं के लिये कांजी हाउस या गोशाला का निर्माण नहीं किये जाने से उनका सड़कों पर उनका दिखाई देना आम बात है। मार्केट एरिया की सड़कों पर खुलेआम सड़कों पर चहलकदमी करते या आराम फरमाते लावारिस पशुओं के कारण कई बार ट्रैफिक भी जाम होता रहता है और कई बार उनके आपसी संघर्ष के कारण आम आवाजाही भी प्रभावित होती है। दूसरी तरफ कटखने बंदरों के आतंक ने भी जनता की मुश्किलें बढ़ा रखी हैं। रुद्रप्रयाग से बद्री नौटियाल की रिपोर्ट... चारधाम यात्रा के मुख्य पड़ाव रुद्रप्रयाग में नगर पालिका की लापरवाही ने आम जनता की मुश्किलें बढ़ाई हुई हैं। इसका उदाहरण लगभग 1000 की आबादी वाले न्य...