उत्तरकाशी, जून 23 -- किसी सड़क को यदि वीआईपी या वीवीआईपी लोग प्रयोग में ला रहे हों और उसके बावजूद वो बेहद खस्ताहाल हो तो फिर सामान्य सड़कों की स्थिति की कल्पना ही की जा सकती है। दरअसल इसकी तस्वीर नुमायां हो रही है बड़कोट के शास्त्रीनगर वार्ड में जहां हैलीपैड तक आवाजाही वाली सड़क को आजतक पक्का नहीं किये जाने के कारण उसकी स्थिति इस कदर खराब है कि उस पर पैदल चलना भी आसान नहीं है। ऐसे में हैलीपैड की वजह से वीआईपी सड़क पर बेहद महत्वपूर्ण लोगों की आवाजाही के दृष्टिगत भी यदि उसकी हालत को सुधारा नहीं जा रहा हो तो फिर सवाल उठने लाजिमी है। 'बोले गढ़वाल अभियान के तहत परेशान लोगों ने हिंदुस्तान से अपनी समस्याओं को साझा किया...... र्मिक, सांस्कृतिक एवं पर्यटन की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण और चारधाम यात्रा का अहम पड़ाव बड़कोट में नगरपालिका बनने के 8 वर्...