पौड़ी, फरवरी 17 -- पौड़ी में नगर पालिका द्वारा संचालित बस स्टेशन अव्यवस्थाओं का शिकार बना हुआ है। 75 छोटे-बड़े वाहनों की पार्किंग वाले बस स्टेशन में पेयजल किल्लत से यात्रियों के साथ चालक परिचालक और यात्री परेशान हैं। बस स्टेशन में लगी दो पानी की टंकी और हैंडपंप भी शोपीस बना हुआ है। गर्मियों में स्थितियां और ज्यादा खराब हो जाती हैं। लोगों की शिकायत के बावजूद नगर पालिका इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। पौड़ी से अनिल भट्ट की रिपोर्ट... वर्षों तक आधा अधूरा रहकर किसी तरह बनने के बावजूद भी नगरपालिका द्वारा निर्मित और संचालित नया बस स्टेशन अव्यवस्थाओं का अड्डा बना हुआ है। स्थिति का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि बस स्टेशन में प्यासे यात्रियों, चालक परिचालकों, स्थानीय निवासियों के साथ व्यापारियों के लिये भी किये गए पेयजल इंतजाम शोपीस साबित हो रह...