पौड़ी, फरवरी 20 -- पौड़ी में नगरपालिका की लापरवाही की वजह से आम जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। माल रोड बाजार में नगर पालिका प्रशासन एक शौचालय तक नहीं बनवा पाया है। बाजार आने वाले लोगों और व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं 2 माह से क्षतिग्रस्त टॉयलेट को ठीक नहीं किया जा सका है। प्रस्तुति है अनिल भट्ट की रिपोर्ट... नागरिक सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए बनी नगर निकाय की इकाइयां यदि अपने दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही करने लगें तो जनता को होने वाली परेशानियों को समझा जा सकता है। इसीका उदाहरण है पौड़ी का मालरोड बाजार। करीब 1 हजार की आबादी वाले माल रोड बाजारक्षेत्र में नगरपालिका किस कदर जनता को दी जाने वाली आवश्यक सुविधाओं के प्रति लापरवाह बनी हुई है। यहां एक शौचालय तक नहीं है,जिससे व्यापारियों और आने वाले लोगों को ...