पौड़ी, फरवरी 25 -- पौड़ी में लचर सफाई व्यवस्था ने आम जनता को परेशान किया हुआ है। पावरहाउस मोहल्ला इसका उदाहरण है जहां सड़कों और सम्पर्क मार्गों के किनारों पर पड़े कचरे के ढेर नगरपालिका की सफाई के प्रति लापरवाही को बताता है। मोहल्ले में एक भी कूड़ेदान नहीं होने से लोगों को दिक्कतें हो रही हैं तो रास्तों के किनारे पड़े कूड़े के कारण नालियां भी कई बार चोक हो रही हैं, जिससे वो ओवरफ्लो करने लगती हैं। नगरपालिका डोर टू डोर कूड़ा उठान के दावे तो करती है लेकिन हकीकत कुछ और ही दिखती है। पौड़ी से अनिल भट्ट की रिपोर्ट... कहने को तो जिला और मंडल मुख्यालय पौड़ी में चाक चौबंद सफाई व्यवस्था के लिए नगरपालिका ने जिम्मेदारी अपने ऊपर ले रखी है लेकिन वो इस मामले में कितनी जिम्मेदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही है, उसका पता रास्तों के किनारों व अन्य स्थानों पर ...