पौड़ी, फरवरी 17 -- जिला मुख्यालय पौड़ी के लोअर बाजार के व्यापारी और स्थानीय निवासी उचित कूड़ा निस्तारण व्यवस्था नहीं होने से बेहद परेशान हैं। स्थिति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कूड़ेदान की व्यवस्था नहीं होने से जहां सड़कों पर गदंगी बिखरी रहती है वहीं कचरे से चोक नालियों ने लोगों की मुश्किलों को बढ़ाया हुआ है। इतना ही नहीं बाजारक्षेत्र से गुजरता गदेरा भी कचरे से पटा हुआ है जो बरसात के दौरान लोगों पर आफत बनकर टूटता है। प्रस्तुति है पौड़ी से अनिल भट्ट की रिपोर्ट... गढ़वाल कमिश्नरी पौड़ी में साढ़े छह दशक पुरानी नगरपालिका होने के बावजूद भी जनता मूलभूत सुविधाओं के लिये तरस रही है। सफाई के अभाव में गदंगी से बजबजाती नालियों की बात हो या फिर सीवरलाइन नहीं होने से उनमें बहता सीवर हो अथवा उचित कूड़ा निस्तारण व्यवस्था नहीं होने के चलते सड़कों के कि...