पौड़ी, फरवरी 24 -- पौड़ी के छतरीधार-टूरिस्ट बाजार क्षेत्र में नगरपालिका की लापरवाही व्यापारियों और स्थानीय निवासियों पर भारी पड़ रही है। हाईवे के किनारे गंदगी और मलबे से चोक नालियां लोगों की परेशानी का कारण बन गई हैं। नालियां चोक होने से गंदा पानी सड़कों पर बहने लगता है। बरसात में तो स्थिति इस कदर बदतर हो जाती है कि आबादी क्षेत्र की सारी गंदगी पौड़ी-कोटद्वार हाईवे पर आ जाती है। बोले गढ़वाल.. अभियान के तहत लोगों ने 'हिन्दुस्तान से अपनी पीड़ा बयां की... पौड़ी-कोटद्वार नेशनल हाईवे के दोनों छोरों पर बसे व करीब 1 हजार की आबादी वाले छतरीधार-टूरिस्ट बाजार क्षेत्र में नगरपालिका की अव्यवस्थाओं से लोग खासे परेशान हैं। स्थितियों का अंदाजा राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे देखने को मिल जाता है जहां या तो नालियां हैं ही नहीं या फिर जहां हैं भी वहां कचरे, गंदगी व म...