श्रीनगर, मई 8 -- कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमले में 26 लोगों की बर्बर मौत के जवाब में भारतीय सेना की ओर से ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई पर गढ़वाल के पर्वतीय क्षेत्रों में उत्साह का माहौल है। पहलगाम हमले के बाद से भारत सरकार की ओर से जवाबी कार्रवाई का इंतजार कर रही आम जनता और पूर्व सैनिकों ने भी भारतीय जवाबी कार्रवाई का खुले मन से स्वागत किया है और इसे सटीक कदम बताया है। पूर्व सैनिकों का कहना है कि आतंकवाद को पालने पोषने वाले पाकिस्तान पर निर्णायक और प्रभावी कार्रवाई जरूरी थी और ये इस दिशा में एक बहुत ही सराहनीय कदम है। बोले गढ़वाल अभियान के तहत पूर्व सैनिकों ने हिन्दुस्तान से अपनी भावनाओं को साझा किया... कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को पाकिस्तान से भेजे गए आतंकवादियों द्वारा 26 पर्यटकों...