चमोली, मई 25 -- ज्योतिर्मठ (जोशीमठ) के सिंहधार वार्ड में जल संस्थान की लापरवाही स्थानीय जनता की परेशानियों का कारण बन गई है। स्थिति की गंभीरता इसी बात से पता चलती है कि नौ वर्षों पूर्व सीवर लाइन बिछा देने के बावजूद आज तक उसे आवासीय भवनों से नहीं जोड़ा जा सका है। यही कारण है कि जिस जनता की सुविधा के लिए बड़ी धनराशि खर्च कर उसे बनाया गया, उसी को उसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। विभागीय लापरवाही का ही कारण है कि कई स्थानों पर इस वजह से सीवर नालों में बहने से आम जनता की दिक्कतों की वजह बन रहा है। पूरन भिलंगवाल की रिपोर्ट... बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब यात्रा के प्रमुख पड़ाव ज्योतिर्मठ में सरकारी मशीनरी का जनता के प्रति अपनाया जा रहा लापरवाह नजरिया मुसीबतों का कारण बन रहा है। इसका उदाहरण देखने को मिलता है नगर पालिका के 3500 से अधिक की आबादी वाले ...