चमोली, मई 31 -- ज्योतिर्मठ के परसारी वार्ड में लोक निर्माण विभाग और नगरपालिका की लापरवाही के चलते लोगों की परेशानियां हद से ज्यादा बढ़ चुकी हैं। स्थिति का अंदाजा इस वार्ड के आबादीक्षेत्र तक पहुंचने वाले बेहद खस्ताहाल रास्तों की दुर्दशा को देखकर पता चलता है। आबादी क्षेत्र के अंदर की बात यदि ना भी करें तो सबसे बड़ी आफत आबादीक्षेत्र तक पहुंचने वाले मोटरमार्गों की है जिन पर वाहनों की आवाजाही तो मुश्किल बनी ही है लेकिन उनपर पैदल आवाजाही भी दुर्घटनाओं को आमंत्रण देने वाली है। उपरोक्त मोटरमार्गों के अधिकांश क्षतिग्रस्त हिस्से के पीछे संबंधित विभागों का उनकी सुध नहीं लेना भी है और उनके किनारे नालियों के निर्माण नहीं करने व ध्वस्त हो चुके पुश्ते भी हैं। पूरन भिलंगवाल की रिपोर्ट... जनता के जीवन को बेहतर करने के मद्देनजर दी जाने वाली कोई सुविधा यदि ...