पौड़ी, फरवरी 22 -- पौड़ी के शहरी व उससे लगे क्षेत्रों में विकास के बुनियादी ढांचे को खड़ा करने में नगरपालिका लड़खड़ाती नजर आ रही है। इसका उदाहरण देखने को मिलता है गडोली चरणगांव मोहल्ले में, जहां पेयजल किल्लत ने स्थानीय जनता की मुसीबत बढ़ा दी है। कहने को पेयजल लाइनें तो हैं लेकिन पेयजल संकट बना हुआ है। स्थिति ये है कि स्थानीय निवासियों को प्राकृतिक पेयजल स्त्रोतों पर निर्भर रहना पड़ रहा है। पौड़ी से अनिल भट्ट की रिपोर्ट... साफ सफाई, पानी, रास्ते, स्ट्रीट लाइट, नाली और कूड़ा निस्तारण जैसी बेहद मूलभूत आवश्यकताओं को भी यदि नगरनिकाय की इकाइयां उपलब्ध करवाने में नाकाम साबित हो रही हों तो फिर उनके औचित्य पर सवाल उठने लाजिमी हैं। कुछ इसीकी बानगी दिखती है नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गडोली चरणगांव मोहल्ले में। करीब 800 की आबादी वाले इस मोहल्ले के ल...