कोटद्वार, मई 16 -- नगर निगम कोटद्वार के अंतर्गत आने वाले रतनपुर सनेह बस्ती क्षेत्र में जनसुरक्षा के प्रति सरकारी मशीनरी की गंभीर लापरवाही आने वाले समय में लोगों के लिए खतरा बन सकती है। दरअसल इसका कारण है खोह नदी से सटे इस तटवर्ती क्षेत्र में सुरक्षा दीवार का निर्माण नहीं होना। पिछली बरसात में उफनाई नदी के तेज बहाव में बहुत नुकसान झेल चुके क्षेत्रवासियों को तब जिम्मेदार तंत्र ने भविष्य में होने वाले नुकसान से बचाव के लिए सुरक्षा दीवार बनाने का आश्वासन तो दिया था लेकिन उसपर क्रियान्वयन नहीं होने से लोगों में काफी डर है। ऐसे में बरसात नजदीक है तो लोग अभी से खौफजदा हैं। कोटद्वार से आशीष बलोधी की रिपोर्ट... आमतौर पर बहने वाली नदियां नाले सामान्यकाल में जिस तरह शांत नजर आते हैं, तो बरसात में उनका रौद्र रूप आम जनता की रूह कंपा देता है। अब ऐसे मे...