कोटद्वार, मई 11 -- नगर निगम क्षेत्र कोटद्वार के जानकीनगर मोहल्ले में पुरानी सीवर लाइन लोगों के लिये मुसीबत बन गई है। बार-बार कचरे और गंदगी से चोक होती सीवर लाइन के कारण कई जगह उससे हो रहा रिसाव सार्वजनिक स्थानों पर फैलकर लोगों की मुसीबतें बढ़ा रहा है। कई स्थानों पर ओवरफ्लो होकर रास्तों में बहते सीवर के कारण क्षेत्रवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं सीवर लाइन के क्षतिग्रस्त चैम्बर और उनके ढक्कनों के कारण लगातार हो रही दुर्घटनाओं में लोग चोटिल हो रहे हैं। इसके साथ सड़क की सतह से कहीं ऊपर तो कहीं धंसे होने की वजह से सीवरलाइन के चैम्बर आवाजाही के दौरान ठोकरों का कारण भी बन रहे हैं। कई बार शिकायत की लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। कोटद्वार से आशीष बलोधी की रिपोर्ट... छह वर्ष पूर्व बने नगरनिगम कोटद्वार के क्षेत्र अंतर्गत लगभग ...