कोटद्वार, मई 15 -- नगर निगम कोटद्वार में 2018 में शामिल ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी मूलभूत सुविधाओं के प्रति सरकारी मशीनरी की लापरवाही लोगों की परेशानी की वजह बनी हुई है। इसका उदाहरण देखने को मिल रहा है उत्तरी झंडीचौड़ बस्ती क्षेत्र में जहां मुख्य सड़कों के साथ विभिन्न सम्पर्क मार्गों की खस्ताहाल स्थिति ने लोगों की दिक्कतें बढ़ाई हुई हैं। बदहाल रास्तों के सुधारीकरण को नजरअंदाज किया जा रहा है। बोले गढ़वाल अभियान के तहत लोगों ने 'हिन्दुस्तान' से अपनी समस्याएं साझा की। कोटद्वार से आशीष बलोधी की रिपोर्ट.. विकास के दौर में भी इससे अछूते रहे व भाबर इलाके से जुड़े ग्रामीण क्षेत्रों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 6 वर्ष पूर्व नगरनिगम कोटद्वार में तो शामिल कर लिया गया, लेकिन उन्हें आज तक वो सुविधाएं नहीं मिलने से जनता खुदको ठगा महस...