कोटद्वार, मई 18 -- नगर निगम कोटद्वार के कुंभीचौड़ बस्ती क्षेत्र में सरकारी मशीनरी की लापरवाही कभी भी किसी बड़ी दुर्घटनाओं की वजह बन सकती है। इसका उदाहरण देखने को मिलता है खस्ताहाल पंचायत भवन को देखकर जहां आंगनबाड़ी केन्द्र का भी संचालन होता है। अब इसे निर्माण कार्य में गुणवत्ता की कमी कहें या फिर गंभीर चूक लेकिन पंचायत भवन के अंदर के हालात को देखकर इसका पता चलता है। जर्जर भवन की छत से टूटकर गिरता मलबा और जरा सी बरसात में छत से रिसकर अंदर पहुंचता पानी दीवारों की हालत को तो खराब कर ही रहा है लेकिन ये किसी भी दिन उसमें मौजूद बच्चों और अन्य लोगों के जीवन पर संकट बनकर टूट सकता है। प्रस्तुत है आशीष बलोधी की रिपोर्ट... नगरनिगम कोटद्वार के वार्ड संख्या दो अंतर्गत लगभग 6000 की आबादी वाले कुंभीचौड़ में मौजूद जीर्णशीर्ण पंचायत भवन कभी भी उसके अंदर म...