चमोली, अप्रैल 18 -- चमोली जिले के कर्णप्रयाग के बहुगुणा नगर मोहल्ले में पिंडर नदी के किनारे बसे लोगों की ज़िंदगी हर पल खतरे में है। पिंडर नदी के कारण हो रहे भूकटाव से लोग खासे परेशान हैं। लोग इसका बड़ा कारण प्रशासनिक लापरवाही और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता को मानते हैं। नदी द्वारा लगातार किए जा रहे भूकटाव ने यहां के कई आवासीय भवनों की नींव हिला दी है, जो कभी भी धराशायी हो सकते हैं। कर्णप्रयाग से सतीश गैरोला की रिपोर्ट... हालात को और बदतर बना दिया है सरकारी मशीनरी द्वारा बिना योजना के कराए गए निर्माण कार्यों और ड्रेनेज सिस्टम के अभाव ने। बरसात के मौसम में यहां के लोगों की परेशानियां कई गुना बढ़ जाती हैं, जब हर घर के सामने भूधंसाव का खतरा मंडराने लगता है। चिंताजनक बात यह है कि अधिकारी और विभाग समस्या से वाकिफ होने के बावजूद अब तक कोई ठोस कदम...