उत्तरकाशी, मार्च 17 -- उत्तरकाशी में नगरपालिका बने हुए भले 67 साल हो गए हों लेकिन आज तक सीवरलाइन की व्यवस्था नहीं होने से सीवर और गंदे नाले सीधे भागीरथी में गिरकर उसके पानी को प्रदूषित कर रहे हैं। इसकी तस्वीर दिखाई देती है तिलोथ बस्ती में जहां सीवरलाइन व्यवस्था नहीं होने से गंदे नाले और सीवर सीधे नदी में गिर रहे हैं। इस कारण एकतरफ नदी का पानी प्रदूषित होने से संक्रामक बीमारियों का खतरा बना हुआ है तो दूसरी तरफ तीर्थयात्रियों व श्रद्धालुओं की आस्था को भी ठेस पहुंच रही है। उत्तरकाशी-लंबगांव-केदारनाथ वैकल्पिक मोटरमार्ग से लगती तिलोथ बस्ती में तिलोथ गांव, तिलोथ सेरा और तिलोथ बाजार शामिल है। उत्तरकाशी से प्रकाश रांगड़ की रिपोर्ट... गोमुख से निकलने वाली पवित्र भागीरथी नदी अपने महत्वपूर्ण पड़ाव स्थल उत्तरकाशी में पहुंचने के बाद प्रदूषित हो रही है औ...