उत्तरकाशी, जुलाई 7 -- नगरपालिका में शामिल हुए 13 साल बीत चुके हैं, लेकिन चिन्यालीसौड़ के आदर्शपुरम सैनिक कॉलोनी अब भी स्ट्रीट लाइट जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित है। अंधेरे और क्षतिग्रस्त रास्तों में लोग हर शाम खतरे के साए में सफर करने को मजबूर हैं। शाम होते ही कॉलोनी की गलियों में सन्नाटा पसर जाता है। इसलिए मजबूरी में बच्चों और बुजुर्ग लोगों को शाम होते ही घर के अंदर रहना पड़ता है और किसी जरूरी काम से भी लोग कहीं जाने से बचते हैं। स्थानीय लोग कई बार नगर पालिका से कॉलोनी में स्ट्रीट लाइन लगाने की मांग कर चुके हैं लेकिन अधिकारियों की ओर से कोरे आश्वासन के अलावा आज तक कुछ नहीं मिला। नगर पालिका और प्रशासन की उपेक्षा से लोगों में खासा नाराजगी भी देखने को मिल रही है। लोगों ने बताया कि लंबे समय से कॉलोनी में स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग कर रहे हैं, ...