श्रीनगर, मार्च 4 -- नगर पालिका से नगर निगम बनने के तीन वर्षों बाद भी श्रीनगर गढ़वाल के अधिकांश क्षेत्रों में बुनियादी व्यवस्थाएं ढर्रे पर नहीं आ पाई हैं। इसका उदाहरण देखने को मिलता है नगरनिगम क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले रगड़ा बगवान क्षेत्र में जहां क्षतिग्रस्त होकर बदहाल हो चुकी सड़कें लंबे समय से लोगों की परेशानी का सबब बनीं हुई हैं। सड़कों पर बने गड्ढों के साथ उखड़े डामर को देखकर ये कहना मुश्किल है कि ये कभी पक्की सड़क भी रही होंगी। श्रीनगर से रविन्द्र प्रसाद की रिपोर्ट... 31 दिसंबर 2021 को नगर पालिका से उच्चीकृत होकर 40 वार्डों के साथ नगरनिगम बने श्रीनगर गढ़वाल में निगम बनने के 3 वर्षों बाद भी मूलभूत सुविधाओं का टोटा बना हुआ है। नगरनिगम में शामिल नए क्षेत्रों को छोड़ भी दिया जाय तो पुराने और शहरी क्षेत्रों में मौजूद इलाकों में ही नागरिक सुविधाओं...