श्रीनगर, जून 27 -- प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर और धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण नगर बड़कोट वैसे तो चारधाम यात्रा का प्रमुख पड़ाव है लेकिन इसके बावजूद प्रचार प्रसार के अभाव में पर्यटन नक्शे में अपनी मजबूत स्थिति दर्ज नहीं कर सका है वहीं लम्बे समय बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं होने से लोग परेशान हैं। इन्हीं समस्याओं में से एक है सीवरलाइन व्यवस्था से नगर का नहीं जुड़ा होना। सीवरलाइन नहीं होने की वजह से घने आबादी क्षेत्र की तंग पैदल गलियों में सीवर टैंकों की सफाई तो चुनौती रहती ही है, साथ ही इस कारण कई स्थानों पर खुले में बहते सीवर और गंदे नालों की वजह से यमुना नदी भी प्रदूषित हो रही है। बोले गढ़वाल अभियान के तहत परेशान लोगों ने हिन्दुस्तान से अपनी समस्याओं को साझा किया... बड़कोट नगर वैसे तो अपनी धार्मिक, सांस्कृति...