श्रीनगर, जून 26 -- समय के साथ पुरानी पड़ चुकी सुविधाओं में यदि बदलाव न हों तो वो आम जनता के लिए मुसीबतों का कारण बन जाती हैं। इसकी तस्वीर दिखाई देती है चारधाम यात्रामार्ग के प्रमुख पड़ाव बड़कोट में जहां बाजार क्षेत्र में मौजूद दशकों पुराने तंग पुलों की वजह से लगता ट्रैफिक जाम ने आम जनता के साथ व्यापारियों, तीर्थयात्रियों व पर्यटकों को भी बुरी तरह से परेशान किया हुआ है। लम्बे समय बाद भी नए पुलों के नहीं बनने और पुराने तंग पुलों पर एक साथ दो वाहनों के आमने-सामने नहीं गुजर पाने के कारण लोगों को लम्बे जाम में फंसकर रोज दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। बोले गढ़वाल अभियान के तहत परेशान क्षेत्रवासियों ने हिन्दुस्तान से अपनी समस्याओं को साझा किया... ------ चारधामों में शामिल यमुनोत्री और गंगोत्री धामों तक पहुंच मार्ग का अहम पड़ाव और धार्मिक, सांस्कृति...