श्रीनगर, जून 17 -- नगर पालिका बड़कोट के पटेलनगर वार्ड में संकरी तंग नालियों के कारण पहले से ही परेशान लोगों के लिए उन्हीं नालियों से गुजर रही पेयजल लाइनों के जाल दोहरी समस्या बन गये हैं। एक तो इस कारण नालियों की सफाई नहीं हो पाने की वजह से वो चोक होने के बाद उनका पानी ओवरफ्लो होकर रास्तों में बहने लगता है तो दूसरी तरफ इस कारण फिसलकर दुर्घटनाओं की आशंकाएं भी बनी रहती हैं। इतना ही नहीं नालियों से गुजरती पेयजल लाइनों के कारण लोगों को कई बार लीकेज वाले स्थानों के जरिये दूषित पानी पेयजल लाइनों के माध्यम से घरों तक पहुंचने का भी संदेह बना रहता है। बोले गढ़वाल अभियान के तहत परेशान क्षेत्रवासियों ने 'हिन्दुस्तान से अपनी समस्याओं को साझा किया। चारधाम यात्रा के प्रमुख पड़ाव बड़कोट में नगर निकाय इकाई की स्थापना के 4 दशकों में भी मूलभूत सुविधाओं की क...