कौशाम्बी, फरवरी 28 -- चायल के ग्रामीणों को वॉटर सप्लाई स्कीम परियोजना का लाभ तय समय जून 2025 तक मिल पाएगा, इसके आसार कम ही हैं। कारण लगभग आठ करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना का कार्य काफी धीमी गति से होना है। दिसंबर 2024 तक परियोजना की प्रगति सिर्फ 25 फीसदी ही थी। ऐसे में ग्रामीण कहते हैं कि बचे छह माह में काम को पूरा करना मुश्किल है। आरोप है कि ठेकेदार के स्तर से निर्माण पूर्ण कराने में वह तेजी नहीं दिखाई जा रही है, जो होनी चाहिए। ऐसे में ग्रामीणों को इस गरमी में भी पानी के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है। चायल के लोगों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति कराने के लिए सात करोड़ 89 लाख रुपये की लागत से चायल वॉटर सप्लाई स्कीम परियोजना शुरू की गई है। अमृत 2.0 कार्यक्रम के तहत यह परियोजना स्वीकृत हुई है। 14 मार्च वर्ष 2024 से कार्य शुरू हुआ है। 13 जून व...