कौशाम्बी, फरवरी 19 -- शक्ति पीठ कड़ा धाम में ढाई करोड़ रुपये से पांच साल पहले गेस्ट हाउस का निर्माण कराया गया। लेकिन अभी तक यह श्रद्धालुओं के लिए खोला नहीं गया। महाकुम्भ में देश के कोने-कोने से आए लोग गेस्ट हाउस के लिए भटकते रहे, लेकिन इसका ताला न खुलने से लोग इधर-उधर भागदौड़ ही करते रहे। दिलचस्प यह है कि गेस्ट हाउस खुला भी नहीं और उसका भवन जर्जर भी हो गया। गेस्टहाउस की दीवारों में दरार आ गई है। लोहे के एंगल दीवार छोड़ने लगे हैं। इस अव्यवस्था से स्थानीय लोगों में रोष है। इक्यावनी शक्ति पीठ कड़ा धाम में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए वर्ष 2016-17 में जिला पंचायत की ओर से ढाई करोड़ रुपये की लागत से गेस्ट हाउस का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। 2019-20 में गेस्ट हाउस बनकर तैयार हो गया। जिला पंचायत को गेस्ट हाउस हैंडओवर करने की तैयारी शुरू हुई, लेकिन तमा...