कौशाम्बी, फरवरी 23 -- सिराथू ब्लॉक के सचिवों की विकास कार्य में दिलचस्पी नहीं है। खाते में रुपया डंप पड़ा हुआ है, लेकिन वह खर्च नहीं कर रहे हैं। इससे शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण नहीं हो पा रहा है। खाते में डंप रुपये के खर्च न होने पर अफसर लगातार नाराजगी जता रहे हैं, इसके बाद भी ग्राम पंचायत सचिवों की सेहत पर कोई असर पड़ता दिख नहीं रहा है। इसका सीधा खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। कहीं इंटरलॉकिंग का कार्य अधूरा है तो कहीं नाली का। सिराथू ब्लॉक की 15 ग्राम पंचायतें ऐसी हैं जहां विकास कार्य का लगभग 81 लाख रुपया खातों में डंप पड़ा है। वर्ष 2023-24 में स्वच्छता कार्य, नाली निर्माण, इंटरलाकिंग, स्कूलों का कायाकल्प, आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण, सीएससी सेंटर, खाद गड्ढा के अलावा अन्य कार्य के लिए परियोजनाएं स्वीकृत हुई थी। ग्राम पंचायत सचिवों ने...