कुशीनगर, अप्रैल 20 -- सब्जी किसान bole Kushinagar: पूर्वांचल का कुशीनगर जिला अपने उपजाऊ खेतों और मेहनतकश किसानों के लिए जाना जाता है। विशेषकर कुशीनगर के सब्जी किसान वर्षों से जिले और आसपास के क्षेत्रों में हरी सब्जियों की आपूर्ति करते आ रहे हैं। लेकिन, यह किसान अनेक झंझावतों से जूझ रहे हैं। महंगी खेती, गिरते बाजार भाव, बिचौलियों की मनमानी और सरकारी तंत्र की लापरवाही ने उनकी कमर तोड़कर रख दी है। इन्हीं सब परेशानियों से बेजार किसानों ने 'हिन्दुस्तान से बातचीत करते हुए अपनी समस्याओं को साझा किया और उसके समाधान की मांग की। ------------------------ Kushinagar News :: कुशीनगर जिला मुख्य रूप से गन्ना व केला के पैदावार के लिए जाना जाता है। साथ ही हल्दी की खेती भी बड़े पैमाने पर की जाती है, लेकिन इन फसलों के बढ़ते लागत व बंद हुए चीनी मिलों के कारण...