कुशीनगर, मई 10 -- kusheenagar news: एकजुटता और समर्पण की भावना से देश किसी भी संकट का सामना कर सकता है और यही भारत की असली ताकत है। जहां एक ओर देश की सीमाओं पर जवान सुरक्षा में तैनात हैं तो वहीं व्यापारी और समाजसेवी अपने-अपने स्तर पर मोर्चा संभालने को तैयार नजर आ रहे हैं। उदाहरण के तौर पर पडरौना शहर के व्यापारी और समाजसेवियों को देखा जा सकता है। भारत-पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ रहे तनाव के बीच 'हिन्दुस्तान से बातचीत करते हुए शहर के व्यापारियों ने आश्वस्त किया कि अगर आपात स्थिति आती है तो उसका सामना करने को वह तैयार हैं। अनाज और जरूरी वस्तुओं की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। भंडारण इतना पर्याप्त है कि जिले की 40 लाख आबादी को किसी प्रकार की भूख या असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। kusheenagar bole जब कभी भी देश की बात आती है तो सबसे पहले व्य...