कुशीनगर, अप्रैल 18 -- Kushinagar news: सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की बात तो कर रही है, लेकिन इसके हकीकत इसके उलट है। कुशीनगर जिले के लाखों किसान महंगी सिंचाई से जूझ रहे हैं। मुख्य पश्चिमी गंडक नहर से कनेक्ट माइनर और रजवाहे की जर्जर स्थिति और उनके सूखे रहने के कारण किसान सिंचाई को लेकर परेशान रहते हैं। मजबूरी में पंपिग सेट का सहारा लेना पड़ता है। इससे खेती की लागत बढ़ जाती है। 'हिन्दुस्तान से बातचीत में किसानों ने अपना दर्द साझा किया और समाधान की मांग की। ------------------------ Kushinagar news: देवरिया जिले से अलग होकर 13 मई, 1994 को कुशीनगर जनपद का सृजन हुआ। यह जिला पड़ोसी मूल्क नेपाल और पड़ोसी राज्य बिहार से जुड़ा हुआ है। जिले में बड़ी गंडक यानि नारायणी नदी, छोटी गंडक नदी ही जल का मुख्य स्रोत है। इसमें बड़ी गंडक यानि नारायणी नदी क...