कुशीनगर, फरवरी 15 -- Kushinagar News : ट्रैफिक जाम ने पूरे शहर को अपनी गिरफ्त में ले रखा है। इससे आम आदमी तो परेशान है ही, रोजाना डेढ़ से दो करोड़ के कारोबार की चपत लग रही है। न तो स्थाई पार्किंग है न ही यातायात पुलिस की सक्रियता। गाड़ियां बेतरतीब जहां-तहां खड़ी होती हैं। नतीजतन, पहले जहां बाजार ग्राहकों से गुलजार रहता था, अब लोग जाम के कारण खरीदारी के लिए आने से कतराते हैं। उनका रख ऑनलाइन खरीदारी की ओर भी बढ़ा है। 'हिन्दुस्तान' से बातचीत में कारोबारियों ने अपनी समस्याएं साझा की। ----------------------- Kushinagar News: पडरौना शहर में छोटे-बड़े मिलाकर 25 हजार के आसपास विभिन्न सेक्टर के कारोबारी हैं। शहर में हर दिन तकरीबन 50 से 60 करोड़ का कारोबार होता है लेकिन जाम की समस्या के विकराल रूप लेने के कारण कारोबारियों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा...