कुशीनगर, मार्च 16 -- ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता की अलख जगाने वाले पंचायती राज विभाग के सफाई कर्मचारी कई समस्याओं से जूझ रहे हैं। गंदगी के बीच उतरकर काम करने के दौरान उन्हें चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। न तो उनके पास पर्याप्त संसाधन हैं और न ही कूड़ा एकत्र करने के लिए उपकरण। डपिंग स्टेशन न होने से भी परेशानी हो रही है। इसके अलावा, बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारियों को ब्लॉक से लेकर जिला मुख्यालय के कार्यालयों में संबद्ध कर दिया गया है। इससे तमाम सफाई कर्मचारियों पर कार्य की अधिकता है। उनकी मांग है कि कार्यालयों से संबद्धता समाप्त की जाए। सेवा नियमावली बनाई जाए। 'हिन्दुस्तान' से बातचीत में ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने अपनी समस्याएं साझा कीं। Kushinagar News: कुशीनगर जिले के 14 विकास खण्डों की 980 ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई के लिए 1...