कुशीनगर, मई 11 -- kusheenagar bole: जब-जब देश संकट में फंसा है, तब-तब मुल्क ने एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए दुश्मन को करारा जवाब दिया है। खासकर पाकिस्तान जैसे देश को। एक बार फिर पाकिस्तान ने ऐसी ही हिमाकत की थी, जिसका जवाब भारतीय सेना द्वारा तीन दिनों से लगातार दिया जा रहा था। भारत के इस जवाब से घबराकर आखिरकार पाकिस्तान घुटनों के बल आ ही गया और विश्व बिरादरी से गुहार लगाकर किसी तरह अपनी अस्मिता को बचा लिया। वहीं, सीज फायर समझौते के साथ ही भारत ने यह भी तय कर लिया है कि यदि इसके बाद भी देश में आतंकी घटनाएं होतीं हैं तो भारत उसे युद्ध मानकर पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई करने को स्वतंत्र होगा। 'हिन्दुस्तान से बातचीत करते हुए मुस्लिम समाज के लोगों ने भारत की जवाबी कार्रवाई की जमकर सराहना की है। kusheenagar News: इतिहास गवाह रहा है कि जब भी देश ...