कुशीनगर, जून 14 -- कुशीनगर जिले के विशुनपुरा ब्लॉक के ग्रामसभा माघी कोठिलवा आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। जर्जर सड़कें, जलनिकासी की कमी, लटकते बिजली के तार, खुले में रखे गए ट्रांसफार्मर, खराब पेयजल व्यवस्था और स्वास्थ्य सेवाओं का अभाव यहां के लोगों की रोजमर्रा की मुश्किलें हैं। बरसात में हालात और भी बदतर हो जाते हैं, जब गांव की गलियों में पानी भर जाता है। ग्रामीणों द्वारा लगातार प्रशासन से समस्याओं के समाधान की मांग की जा रही है, लेकिन समाधान की दिशा में अब तक कोई कदम नहीं उठाया जा सका है। 'हिन्दुस्तान से बातचीत करते हुए गांव के लोगों ने अपनी समस्याओं को साझा किया। विशुनपुरा ब्लॉक के माघी कोठिलवा गांव की आबादी 15 हजार से अधिक है और 6,500 से अधिक मतदाता है। यह गांव 12 टोलों में बंटा हुआ है, लेकिन बंटवारे के इस नक्शे में गांव का समग्...