किशनगंज, दिसम्बर 6 -- किशनगंज जिले के बहादुरगंज नगर पंचायत क्षेत्र में झांसी रानी चौक से लेकर कॉलेज चौक तक सड़क जाम की समस्या अब एक नियमित और गंभीर संकट का रूप ले चुकी है। भारी वाहनों, अवैध पार्किंग, सड़क किनारे अतिक्रमण और वाहनों की अव्यवस्थित आवाजाही ने मिलकर इस मार्ग को जाम से जूझता रास्ता बना दिया है। टेढ़ागाछ, दिघलबैंक और पश्चिम बहादुरगंज के हजारों लोग प्रतिदिन इस सड़क से गुजरते हैं और रोजाना घंटों तक जाम की पीड़ा झेलते हैं। बच्चे स्कूलों के लिए देर से पहुंचते हैं, मरीजों को लेकर चलने वाली एम्बुलेंसें जाम में फंस जाती हैं, व्यापारी समय पर बाजार नहीं पहुंच पाते और आम लोगों का समय एवं ईंधन दोनों बर्बाद होता है। जनवरी 2025 में जिले की सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि दिन के समय भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगाया जाए। इसके तहत न...