किशनगंज, नवम्बर 19 -- टेढ़ागाछ, एक संवाददाता। टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा से सटे प्रखंड क्षेत्र का सबसे अधिक राजस्व वसूली एवं सबसे बड़ा बाजार फुलबड़िया बाजार है। बाजार में छोटे-बड़े व्यापारी, प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से पहुंचने वाले लोगों और युवाओं ने एकजुट होकर कई बार अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की है। बाजार के विकास के लिए लोगों के द्वारा तीन मुख्य मांगों को प्रमुखता से उठाया जाता रहा है। जिनमें सड़क सुदृढ़ीकरण, नाला निर्माण एवं शेड तोड़कर ओपन मार्केट के निर्माण की मांग शामिल हैं। विधानसभा चुनाव के कुछ दिन पहले लोगों ने धरना-प्रदर्शन का आयोजन कर प्रशासन और जन प्रतिनिधियों का विरोध करते हुए कहा था कि जब तक बाजार को जाने वाली मुख्य सड़क की मरम्मत, ओपन मार्केट एवं नाला निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं होता, तब तक वे आगा...