किशनगंज, जनवरी 16 -- पौआखाली। पौआखाली नगर की एक अत्यंत महत्वपूर्ण सड़क इन दिनों अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है। पीडब्ल्यूडी मुख्य पथ से शुरू होकर नूरी चौक और सिमलबाड़ी गांव होते हुए मीरभिट्ठा एनएच 327 ई को जोड़ने वाली प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क पिछले लंबे समय से मरम्मत की बाट जोह रही है। करीब दो किलोमीटर लंबी यह सड़क वर्तमान में इस कदर जर्जर हो चुकी है कि यहां राहगीरों का पैदल चलना भी किसी चुनौती से कम नहीं है। गाड़ी के हादसे का डर बना रहता है। लोग डर के साथ सफर करते हैं। सड़क नहीं, गड्ढों का जाल स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की ऊपरी परत पूरी तरह उखड़ चुकी है और अब यहां सिर्फ बड़े-बड़े पत्थर और गड्ढे ही नजर आते हैं। जर्जर हालत के कारण आए दिन बाइक सवार और साइकिल चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। बुजुर्गों और मरीजों को इस रास्ते से ले जाना काफी...