किशनगंज, जनवरी 21 -- पोठिया। पोठिया प्रखंड के फाला पंचायत अंतर्गत नयाबाड़ी से दलुआहाट तेली भीटा मुख्यमंत्री सड़क को जोड़ने वाली पीसीसी जर्जर सड़क को लेकर लोग पिछले सात वर्षों से परेशान है। जिससे एक दर्जन से अधिक गांवों की तकरीबन दस हजार की आबादी प्रभावित है। सामाजिक कार्यकर्ता वीर सिंह,ग्रामीण कृष्ण कुमार, सनातन सिन्हा,आनंद कुमार सिन्हा,रिपन कुमार सिन्हा आदि बताते हैं की नयाबाड़ी से रंगाभीटा,बूढ़ाबूढ़ी, धरमभीटा गांव होते हुए दलुआ हाट तेलीभीटा मुख्यमंत्री सड़क संपर्क जोड़ने वाली सड़क का निर्माण 12 वर्ष पहले 2014 के दौरान तत्कालीन मुखिया मुकुल सिंह के द्वारा पीसीसी सड़क निर्माण कराया गया था। लेकिन पांच वर्ष बाद ही पीसीसी सड़क पूरी तरह जर्जर हो गया। सड़क जर्जर होने से सर्वाधिक खामियाजा इन गांवों के चायपत्ती की खेती करने वाले किसानो को भुगतना पड़ता है। किस...