रामपुर, अक्टूबर 1 -- कासिम अली के पिता बब्बू शाह ने बताया कि जो जैसा करेगा वो वैसा ही भरेगा। अगर उनका बेटा दोषी पाया जाता है तो उनके परिवार का कोई वास्ता नहीं रहेगा। वह अपने कृत्य की स्वयं सजा भुगतेगा। वह भी इसकी जानकारी जुटा रहे हैं। आखिर ऐसा हुआ कैसे, उन्हें भी नहीं मालूम। वह भी बाकी लोगों की तरह अभी केवल कयास लगा रहे हैं। अगर उनका बेटा देश विरोधी है तो उसके साथ वैसा ही सलूक किया जाए। अगर वो निर्देश है तो सरकार से उनकी अपील है कि उनकी मदद की जाए। कासिम की मां बोली-मेरा बेटा बेकसूर है, उसे साजिशन फंसाया रोती बिलखती कासिम अली की मां नन्हीं बेगम ने कहा कि मेरा बेटा बेकसूर है साहब। उसे साजिश के तौर पर फंसाया जा रहा है। वो तो पिता के साथ मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है। उन्होंने बताया कि रविवार की रात कुछ पुलिस अधिकारी उसके...