आगरा, अप्रैल 29 -- चिकोसी उत्पादक किसानों को चिकोरी बेचने में असुविधा नहीं होगी। प्रशासन उनका नुकसान नहीं होने देगा। चिकोरी के प्रसंस्करण इकाईयों के संचालकों और किसानों के बीच हुए अनुबंध का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। डीएम ने इकाई के संचालकों को समझाया है, जिससे किसानों को राहत मिलेगी। आपके अपने हिन्दुस्तान अखबार में बोले कासगंज संवाद में चिकोरी उत्पादक किसानों ने अपनी समस्याएं साझा की थीं, जिसका डीएम मेधा रूपम ने संज्ञान लिया। डीएम ने चिकोरी उत्पादक, प्रसंस्करण एवं निर्यात को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चिकोरी के प्रसंस्करण इकाईयों के संचालकों से वार्ता की। उनसे साफ कहा है कि, अनुबंध के विपरीत यदि किसी संचालक अथवा निर्यातक के द्वारा किसानों का शोषण एवं किए गए या अनुबंध का अनुपालन नहीं किया जाता है तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई अ...