आगरा, नवम्बर 27 -- शौक बड़ी चीज है, इसलिए मशीनी युग में भी पशु व्यापारियों व खरीदारों में घोड़ों के प्रति दीवानगी कम नहीं हुई है। सोरों के नुमाइश मैदान में लगे श्री शिवराज पशु मेला में घोड़ों के प्रति दीवानगी रखने वाले उन्हें देखने व खरीदने के लिए पहुंच रहे हैं। मेला मैदान में आए व्यापारियों को भी घोड़ों के व्यापार में भविष्य बेहतर दिखाई दे रहा है। उन्हें लगता है, लोगों के बीच शान व शौकत की प्रतिस्पर्धा के कारण मंहगी कारों के साथ घोड़ों को रखने का चलन बढ़ रहा है। सोरों के श्री शिवराज पशु मेला में आए पशु व्यापारियों, खरीदारों और किसानों ने घोड़ों की खरीद-बिक्री व व्यापार के बढ़ने की उम्मीद पर हिन्दुस्तान के बोले कासगंज अभियान के तहत अपने विचार साझा किए। साथ ही अपना पशु प्रेम भी जाहिर किया। सोरों के नुमाइश मैदान में लगे पशु मेले में राजस्थान, मध्यप...