आगरा, अक्टूबर 4 -- तीर्थ नगरी में रेलवे और परिवहन सेवाएं बढ़ें तो राजस्थान, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र से आने वाले श्रद्धालु सुविधाजनक तरीके से सोरों पहुंचेंगे। सोरों होकर गुजरने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों का ठहराव रेलवे स्टेशन पर बेहद जरूरी है। मध्यप्रदेश और राजस्थान से सोरों आने वाले तीर्थ यात्री मथुरा और कासगंज तक ही आ पाते हैं। उसके बाद रोडवेज बसें या फिर डग्गेमार वाहनों में बैठकर सोरों पहुंचते हैं, जिससे उनको परेशानी के साथ समय की भी बर्बादी भी होती है। सोरों के रोडवेज बस स्टैंड में भी मात्र सात बसें ही आती हैं, जिससे यात्रियों को असुविधा होती है। तीर्थ नगरी के पुरोहितों व व्यापारियों ने हिन्दुस्तान के बोले कासगंज अभियान में परिवहन सेवाओं को मजबूर करने की मांग रखी। तीर्थ पुरोहितों ने बताया कि सोरों के रोडवेज बस स्टैंड पर राजस्थान व मध्यप...